प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में आप पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. बोदरी तहसील के नगर पंचायत बोदरी मे अचानकपुर व आसपास क्षेत्रों मे प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के शिकायत को लेकर निराकरण के संबंध में नगर पालिका प्रभारी सीईओ पंचायत बोदरी को आवास हितग्राहियों के साथ आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों के प्रवास बनने में आवास पास कराने के लिए भवन निर्माण प्रारम्भ कराने के लिए 20 से 30 हजार रुपये की मांग ठेकेदार द्वारा कीए जाने की शिकायत आम आदमी पार्टी को मिली आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा धानमंत्री आवास में आवाज बनने के स्थान पर जाकर निरीक्षण किया गया जिसमें आवास के हितग्राही के पुराने भवन को तोड़कर हितग्राहियों द्वारा अपने स्वीकृत पास हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में देरी होने के वजह व बरसात के पूर्व हितग्राही अपने टूटे घर में वैकल्पिक छावनी बना कर गुजर बसर कर रहे हैं । अचानकपुर के हितग्राहियों के आवास बनाने के लिए पैसे की मांग किया जा रहा है जिसमे से कइ हितग्राही आर्थिक रूप से बहोंत गरीब है, आवास निर्माण जु जुड़े कुछ भ्रष्ट व्यक्ति व ठेकेदार द्वारा मांगी गई पैसे देने मे आवास के हितग्राही सक्षम नही होने की स्थिति मे 20 महिलाएं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ कार्यालय नगर पंचायत बोदरी पहुंचकर निराकरण की मांग की गई
जल्द इस समस्या का निराकरण कर आवास बनाने मे देरी करने वाले व पैसे मांगने वाले ठेकेदार को हटाकर किसी अन्य ठेकेदार से आवास निर्माण कर जल्द काम जल्द शुरु कराने व आवास निर्माण मे हितग्राही पैसे मांग करने कर भ्रष्टाचार करने वाले के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग आम आदमी पार्टी ने की अचानकपुर बस्ती मे आवास स्थान पर निरीक्षण करने व नगर पंचायत बोदरी के नगर पालिका प्रभारी के कार्यालय ज्ञापन सौपने वालों मे 20 महिलाओं के साथ आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा प्रभारी सरदार जसबीर सिंग, बिल्हा विधानसभा के अध्यक्ष संजय गढ़ेवाल, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष भागवत साहू , बोदरी यूथ विंग ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्वकर्मा ,करण खत्री संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ , शोहन रजक डी.पी.विश्वकर्मा,शंकर कश्यप जिला संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ , निकिता ठाकुर उपाध्यक्ष यूथ विंग, बिरेन्द्र राय, उपस्थित थे ।