शहर की जलभराव समस्या को लेकर आप ने जताया विरोध

बिलासपुर. मानसून आते ही बिलासपुर में जलभराव की समस्या जगह जगह देखने को मिलती है ।मॉनसून का दौर शुरू हो गया है और शहर के पुराना बस स्टैंड विद्यानगर पुलिस लाइन समेत तमाम इलाकों में जलभराव की समस्या एक बार फिर सामने आई है। इसके साथ ही नगर निगम की तैयारी और उनके दावे खोखले नजर आ रहे है ।शहर में अव्यवस्थित जलभराव की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष डॉ उज्वला कराडे ने नगर निगम और शहर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। डॉ  उज्वला कराडे ने कहा है कि भले ही पूरे देश में बिलासपुर की छवि स्मार्ट सिटी के रूप में है लेकिन शहर की आम नागरिक आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है ।बरसात आते ही बिजली और जलभराव की समस्या हर साल देखने को मिलती है नगर निगम द्वारा तमाम तैयारी की बात कही जाती है लेकिन बरसात आते ही उनके दावे बारिश में भूल जाते हैं ऐसे में बेहतर व्यवस्थाओं  की उम्मीद सपने की तरह महसूस होती है। ऐसे में नगर निगम को जल्द से जल्द शहर को व्यवस्थित कर जलभराव की समस्या से निजात कराना होगा। वरना आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी जलभराव की समस्या को लेकर उग्र आंदोलन करेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!