बाईपास फोरलेन से भारी वाहनों का आवागमन रोकने आप ने SDM को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. आम आदमी पार्टी बिल्हा विधानसभा ने बिल्हा मस्तूरी बाईपास फोरलेन से कडा़र सारधा मोड से कड़ार गांव के सड़क बस्ती भीतर तेज रफ्तार से दौड़ रही हाईवा 18 चक्का व बडे ट्रेलर गाडीयो के आवागमन पर तत्काल रोक लगाने के लिए SDM बिल्हा को सोंपा ज्ञापन | सारधा कडा़र गांव मे बिल्हा से मस्तूरी फोरलेन बाईपास मोड कडा़र मोड से धमनी नगपुरा सिरगिटटी एवं चकरभाठा रोड बिलासा देवी एयरपोर्ट रोड व हाईकोर्ट रोड के ओर से भारी वाहन तेज रफ्तार से गांव के सड़क मे दौड रही हैं। कडा़र धमनी गांव के सड़क किनारे सरकारी, प्राइमरी व मिडिल स्कूल हैं, सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चे रोज सुबह दोपहर स्कूल आते जाते हैं, बच्चों के माता पिता यह भय में डर के दशक में रहते है कहीं कुछ अनहोनी ना हो जाए , गांव के हजारों ग्रामीण रोजगार आवागमन करते हैं जिससे आए दिन गांव के रोड पर सड़क दुर्घटना में हादसे हो रहे हैं । बिल्हा मस्तूरी बाईपास हाईवे के कडा़र शारदा मोड़ पर आए दिन सड़क हादसे हो रही है कब तक दर्जनों लोग जान गवाए |
ज्ञापन में मांग का उलेख
1. कडा़र मोड़ पर नेशनल हाईवे 49 फोरलेन मे लाल बत्ती सिग्नल व ब्रेकर निर्माण कराया जाए,
2. कडा़र गांव के ओर भारी वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबंध लिखा सूचना बोर्ड अथवा बेरियर लगवाया जाए,
3. वर्तमान में गांव के सड़क की चौड़ाई भी कम है सड़क भी अच्छी स्थिति में नहीं है,
4. फुटपाथ भी गड्ढे हैं जिस पर आम लोगो का आवागमन भय के बीच हो रहा है,
जिसे देखते हुए कडा़र व धमनी नगपुरा के सड़क पर बड़े हाईवा वाहन के आवागमन पर तत्काल रोक लगाया जानि की बात रखीं | उपस्थित साथी पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग, पूर्व बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष संजय गढ़ेवाल, पूर्व बिल्हा विधानसभा सचिव रवि यादव, पूर्व बिल्हा विधानसभा उपाध्यक्ष बसंत पठारी, भगवत साहू, खगेश केवट, संतोष सूर्यवंशी, गणेश राम आजाद|