January 1, 2023
आप की पूर्व नगर अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उज्ज्वला कराडे ने शहरवासियो को दी नववर्ष की बधाई
बिलासपुर. आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे ने वर्ष 2022 के अंतिम दिन शहर वासियों को नए वर्ष की बधाई दी है। शहरवासियों के बीच नव वर्ष का उत्साह मनाने पूर्व नगर अध्यक्ष शहर वासियों के बीच पहुंचे जहां शहर के मगरपारा चौक और मिनी बस्ती में पहुंचकर नव वर्ष का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जवला कराडे ने कहा कि आने वाला साल बिलासपुर की विकास की गाथा लिखेगा इतना ही नहीं जैसे-जैसे बिलासपुर महानगर का रूप लेता जा रहा है वैसे-वैसे यहां कि आमजन भी स्मार्ट होती जा रही है। बढ़ती जनसंख्या वाला बिलासपुर अरपा के दोनों किनारों पर अपने सुगमता और सहजता के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है न्यायधानी होने की वजह से दूरदराज से लोगों का बिलासपुर आना होता है जिस तरह रायपुर विकास के क्षेत्र में आगे निकला है उसी तरह आने वाले समय में बिलासपुर भी विकास की नई गाथा लिखेगा। बिलासपुर की जनता विकास और मूलभूत सुविधाओं को लेकर पिछले कुछ सालों में भले ही परेशान नजर आई हो लेकिन नए साल के साथ ही हम उन कमियों के दूर होने की कामना करते हैं आगामी विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी जनता की मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया सरकार बनाकर विकास के बयार का आनंद लेगी। शहर के मिनी बस्ती में आम आदमी पार्टी की टीम और पूर्व नगर अध्यक्ष में नववर्ष की खुशियां मनाने के साथ-साथ एक भी काटा और आमजन को नव वर्ष और खुशहाली की शुभकामनाएं दी।