आप का केजरीवाल की गारण्टी कार्ड पर ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न

बिलासपुर. आम आदमी पार्टी की चुनावी रणनीति पर आगे कार्य को बढाते हुए इसी तारतम्य में आज दिनांक 07/09/2023 को बिलासपुर विधानसभा के कार्यालय में केजरीवाल जी के गारण्टी कार्ड को शहरों एवं गांव-गांव तक पहुंचाने हेतु एक ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें लोकसभा अध्यक्ष सुरेश दिवाकर जी एवं जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर द्वारा सभी ब्लॉक अध्यक्ष, सर्कल प्रभारी और ग्राम सचिवों को केजरीवाल की गारन्टी का विस्तृत रूप से ट्रेनिंग दी गयी l
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के उज्जवला कराडे, सुरेश दिवाकर, डी .डी .सिंह, खगेश चंद्राकर, संजय अग्रवाल, इरफ़ान सिद्दीकी, देवेंद्र कुर्रे ,गुलाम गौस सनत गोयल, रोमेश ,नेहा अली, प्रियंका रवानी, अंगार सिंह, संतोष बंजारे ,धर्मेंद्र, गौतम दास, अनिल दुबे, सतीश बाछेकर, जय कुमार, पवन, आजम मिर्जा, अनिल कुमार रे, परदेसी, यूनुस अली, शकील, रियाज भाई ,अविश तिवारी ,सीमा सूर्यवंशी, दुर्गा परिहार शाहिद भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकरता उपस्थित रहे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!