अपहरण मामले का खुलासा, नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. मंगलवार सुबह तखतपुर में हुए नाबालिग के अपहरण के मामले की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा ली, मामले में एक नाबालिग सहित 7 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि हिमालया के पिता अरविंद पांडेय सम्पन्न परिवार के है,जिसकी जानकारी नाबालिक अपहरणकर्ता को थी,उसने अपने अन्य 6 साथियों के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई, सुबह जब हिमालया घर से ट्यूशन के लिए निकला तो उसे बहाने से बुलाकर नाबालिग अपहरणकर्ता ने गाड़ी में बैठा लिया, बाद में बाकी साथियों ने नाबालिक को अपने साथ सैदा ले गए।और निर्माणाधीन मकान में रखकर पिता से फिरौती की मांग की। फिरौती के पैसे से आरोपी कट्टा खरीदना चाहते थे।पकड़े गए सभी आरोपी गांव के ही है। मंगलवार की सुबह तखतपुर निवासी शशि कांत पांडेय का 15 वर्षीय पुत्र हिमालया पांडेय पाठक पारा ट्यूशन के लिए निकला था,लेकिन वह ट्यूशन नही पहुँचा।शिक्षक अरविंद पांडेय द्वारा जब हिमालया के पिता जी को फोन कर बताया गया कि वह ट्यूशन नही पहुँचा है,तब घरवाले हिमालया के खोजबीन में लग गए, दोपहर बात अरविंद पांडेय के पिता के मोबाइल पर अपहरणकर्ताओं का कॉल आया और 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की गईंl जिससे पूरा परिवार डर गयाlलेकिन हिम्मत करके परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी,एसपी दीपक कुमार झा तत्काल तखतपुर पहुचे और पूरी कमान संभाली,आईजी रतन लाल डांगी लगातार पूरे मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थे।