June 8, 2021
दुकान खाली कराने के विवाद में हुई मारपीट, अभय बरुआ घायल, तारबाहर थाने में लगी लोगों की भीड़

बिलासपुर.शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित एक दुकान पर कब्जे और दुकान खाली कराने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में अभय बरुआ के घायल होने की जानकारी मिली है। यहां मिली जानकारी के अनुसार दुकान का कब्जा खाली कराने को लेकर दोनों पक्षों में पहले जमकर वाद विवाद और बहस बाजी हुई जिसने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया। और दोनों पक्षों में जमकर कर मारपीट हुई। जिसमें अभय बरुआ को सर में चोट लगने की जानकारी मिली है। पुलिस ने अभय बरुआ को मुलायजा के लिए जिला अस्पताल भेजा है।बस स्टैंड रोड स्थित रोड की इस दुकान में इस्माइल खान का कब्जा है ।इस्माइल खान के मुताबिक उसने यह दुकान खरीद ली है। जबकि अभय बरुआ भी इस दुकान को खरीदने का दावा कर रहा है। और इसी आधार पर अभय बरुवा आज दुकान खाली कराने पहुंच गया।इस पर वहां मौजूद इस्माइल के लड़के सोहराब ने यह कहते हुए दुकान खाली करने से मना कर दिया कि वह दुकान उनके द्वारा पहले ही खरीदी जा चुकी है। लेकिन अभय बरुआ ने उसकी बात नहीं सुनी और दुकान पर अपना हक जताते हुए उस पर कब्जा करने की कोशिश की जिससे बात भड़की। और देखते ही देखते वाद विवाद में मारपीट का रूप ले लिया। और मारपीट व धक्का मुक्की में अभय को सिर पर चोट लगी है। उधर दूसरे पक्ष का कहना है कि अभय और उसके साथियों ने दुकान का सामान फेंक कर, ऑफिस में तोड़फोड़ की। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत लेकर जांच कर रही है। जबकि मारपीट में घायल हुए अभय बरुआ को जांच के लिए सिम्स भेजा गया है।