July 18, 2021
अटल श्रीवास्तव व प्रमोद नायक को नई जिम्मेदारी मिलने पर अभय नारायणराय और आशुतोष शर्मा ने दी बधाई
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी व बिलासा पुत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का अध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं खासकर युवाओं में हर्ष व्याप्त है ।सभी नई ऊर्जा के साथ पार्टी में कार्य करने के लिये आतुर है।
साथ ही प्रमोद नायक के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय और संयुक्त महामंत्री आशुतोष शर्मा ने उन्हें बधाई दी है। और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट किया ।और बताया कि इनकी नियुक्ति से बिलासपुर के सभी कार्यकर्ताओ में नया जोश उमंग है ,और पूरे बिलासपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है।