अभय नारायण राय ने राजीव भवन में चंदन यादव से की मुलाकात
बिलासपुर. राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में सम्पन्न हुई, जिसमें भाग लेने राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव सप्तगिरी उल्का रायपुर पहुंचे थे, बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रशासनिक मंत्री रवि घोष, संगठन महामंत्री अमरजीत सिंह चांवला सहित खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल सहित अन्य नेता उपस्थित थे। बैठक के पश्चात प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव सप्तगिरी उल्का और चंदन यादव अलग-अलग भेंट कर जिले की राजनीतिक स्थिति और संगठन को लेकर चर्चा की। अभय नारायण राय डॉ.चंदन यादव से मुलाकात कर उनके माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया और बिलासपुर आने का उन्हें आमंत्रण भी दिया। अभय नारायण राय के साथ शहर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री आशुतोष शर्मा भी थेे। उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।