जगत गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज से अभय नारायण राय ने सपरिवार आशीर्वाद प्राप्त किया

बिलासपुर. छुगानी परिवार तोरवा के निवास पर परम पूज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर जगत गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के पादुकापूजन के अवसर पर उपस्थित होकर प्रदेश प्रवक्ता एवं अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने सपरिवार दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी जी आज बिलासपुर के प्रवास पर है। इस अवसर पर अभय नारायण राय ने अपना परिचय दिया, तो स्वामी जी ने भूपेश सरकार के गौ माता की सेवा और रामवनगमन पथ पर किये जा रहे कार्यों का उल्लेख कर प्रशंसा की। शंकराचार्य जी ने कहा कि धर्म और समाज में अच्छे कार्यों की चर्चा होनी चाहिए। इस अवसर पर छुगानी परिवार के अलावा उनके ईष्टमित्र उपस्थित थे, अभय नारायण राय के साथ एस.आर.टाटा, प्रशांत सिंह, अनमोल सिंह भी शामिल रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!