February 19, 2022
अभिनव गिरी पुनः निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किए गए
बिलासपुर. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी एवं तहसील शाखा मस्तूरी का निर्वाचन धीरज मिश्रा की अध्यक्षता में सपन्न हुआ। जिसमे अभिनव गिरी को पुनः निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया । चुनाव में सूर्य प्रकाश शुक्ला शैलेंद्र टंडन चंदकान्त साहू सूर्यकांत मिश्रा शमशेर खान मृदुला राठौर प्रीति परते भुनेश्वर पटेल सुरेश चौधरी योगेश गंधर्व दिनेश साहू राजकमल चंद्राकर कृष्ण कुमार यादव राजकिशोर सवैया धनजंय साहू जगबाई नेताम प्रकाश जटा शंकर शुशील रोहित कौशिक सूर्य वंशी आदि