November 22, 2024

पिछले 24 घंटे में करीब 41,506 नए केस, 895 की मौत


नई दिल्ली. देश में कोरोना का संकट जारी है. महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 40 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,506 नए कोरोना केस आए और 895 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले शुक्रवार को 42,766 नए केस आए थे.

देश का कोरोना बुलेटिन

आपको बता दें कि ये लगातार 33वां दिन है जब देश में एक लाख से कम नए कोरोनो केस सामने आए हैं. भारत में 4 लाख 54 हजार 118 एक्टिव मामले हैं और अब तक कुल 4 लाख 8 हजार 40 मौतें हुई हैं. अब तक कुल 2 करोड़ 99 लाख 75 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 8 लाख 37 हजार 222 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 % है जबकि रिकवरी रेट 97 % से ज्यादा है. एक्टिव केस डेढ़ % से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post किन घटनाओं ने बनाया 11 जुलाई के इतिहास को खास ?
Next post NIA ने छापेमारी के दौरान 5 आरोपियों को किया अरेस्ट, ISIS के मॉड्यूल के खुलासे के बाद कार्रवाई
error: Content is protected !!