आत्महत्या के लिए उकसाने वाली फरार आरोपी महिला महाराष्ट्र से गिरफ्तार
बिलासपुर. मुखबिर की सूचना पर महाराष्ट्र के पुणे से किया गया गिरफ्तार सात महीने से पुलिस से लुक छुप रही थीl आरोपी महिला के विरुद्ध थाना सरकंडा एवं सिविल लाइन में 420 भा द वि का मामला है दर्ज थाना सरकंडा के मर्ग क्रमांक 118/21 धारा 174 crpc के मृतक निराला गोस्वामी पिता रोशन गोस्वामी उम्र 40 साल निवासी मुरूम खदान अशोकनगर सरकंडा के फांसी लगाकर आत्महत्या करने से शव पंचनामा पश्चात मर्ग जांच के दौरान सूचक एवं मृतक के पुत्र सूरज गोस्वामी एवं गवाहों का कथन लेख किया गया,घटना में मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट जिसमें आरोपी गणों द्वारा अटल आवास दिलवाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये *सुमन रात्रे* द्वारा 50000/- लेने एवं वापस मांगने पर नहीं देने से प्रताड़ित करने के संबंध में सुसाइड करना लेख होने से आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1381 /21 धारा 306,34 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया,विवेचना में पाया गया कि आरोपीयो ने मृतक से 17.5 लाख आम लोगों को अटल आवास दिलाने के नाम पर लिए थे, जो प्रार्थी गण मकान नहीं मिलने के कारण मृतक से अपने दिए हुए पैसे को मांग रहा थे,मृतक द्वारा लगातार सुमन रात्रे , विजय साहू व दिनेश पटेल से आम लोगों से लेकर दिए गए कूल 17.5 लाख को वापस मांग रहा था,जो मृतक को रुपए वापस ना कर लगातार धमकी देना एवं रुपए मांगने पर गुंडे से पिटवाने के बात कहा जा रहा था,आरोपी गणों के प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर मृतक निराला दास मानिकपुरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, विवेचना में अभी पता चला कि आरोपीगणों द्वारा बिलासपुर जिले सहित मुंगेली,पथरिया,जांजगीर, चांपा के लोगों से अपने अन्य साथियों के साथ मिलीभगत कार लोगों को अटल आवास का मकान आवंटित करने फ़र्ज़ी रसीद भी बांटा गया है तथा लोगों से लाखों रुपए का ठगी किया गया है, इस संबंध में थाना सरकंडा एवं थाना सिविल लाइन में आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध है, सभी मामलों में लगातार फरार आरोपी गणों का पता तलाश किया जा रहा थाl थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक परिवेश तिवारी को मुखबिर से सूचना मिला कि मामले की आरोपीया सुमन रात्रे मुंबई( पुणे) में रह रही है, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित किया गया, जिसमें विवेचक प्रधान आरक्षक विनोद यादव, महिला प्रधान आरक्षक सुनीता अजगले,आरक्षक सुनील कोरी,को आरोपी पता तलाश गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया, जो आरोपी के पता तलाश में टीम द्वारा पुणे पहुंचकर भेष बदलकर चाय नाश्ता में दुकानों में काम कर आरोपी सुमन रात्रे का पता लगाकर बरामद किया गया तथा आज थाना सरकंडा लाया गया, जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है,थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में अटल आवास में होने वाले फर्जीवाड़े के उजागर होने की संभावना है.आसपास भोले भले गरीब जनता से 50-60 लाख रूपये का फर्जीवाड़ा में आरोपिओ के शामिल होने कि आशंका है.