3,000 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी के मामले में फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार
नयी दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,000 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी के मामले में फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद हुई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह गिरफ्तारी शनिवार को की गई।
सूत्रों के अनुसार, चोकसी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस हटने के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कार्रवाई जारी रखते हुए बेल्जियम से उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की थी।
चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई की ब्रैडी हाउस शाखा से बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। ईडी और सीबीआई ने उनके, उनके परिजनों और कर्मचारियों के खिलाफ 2018 में मुकदमा दर्ज किया था। भारत सरकार अब उसे देश वापस लाने की तैयारी में है ताकि उसे न्याय के कटघरे में लाया जा सके।
Related Posts

महाराष्ट्र सरकार ने चीन को दिया बड़ा झटका, रद्द किए मोनोरेल से जुड़े 500 करोड़ के टेंडर

नाबालिग को बहला फुसला के लेजाकर बलात्संग करने वाले आरोपी की जमानत खारिज
