August 2, 2023
सीयू में बढे फ़ीस को वापस लेने के लिए एबीवीपी ने दिया ज्ञापन
बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा आज विश्वविद्यालय प्रशासन को यूजी पीजी और पीएचडी में बढे हुए बेतहाशा फ़ीस को वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन देने से पहले जब विश्वविद्यालय के छात्र यूटीडी परिसर में एक साथ खड़े हो रहे थे तो विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्रों को डरा धमका कर के आंदोलन में जाने से मना भी किया गया।लॉ के एक छात्र में नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि उनके विभागाध्यक्ष अजय सिंह के द्वारा कहा की अगर आप आंदोलन में जाते हैं तो आपको फेल कर दिया जाएगा बावजूद इसके सेंकड़ों की संख्या में कई छात्र यूटीडी से लेकर प्रशासनिक भवन तक रैली निकाली। प्रशासनिक भवन में छात्रों ने जमकर विश्वविद्यालय प्रशासन व अपने ऊपर हो रहे आर्थिक अत्याचार को लेकर नारेबाजी की अंततः घंटे भर बीतने के बाद सीयू के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव आये और छात्रों की बात सुनकर उन्होंने आश्वासन दिया की छात्र हित में निर्णय लिया जायेगा।ज्ञात हो की एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बढे हुए फ़ीस को वापस लेने के लिए दो दिन का समय दिया है और यदि यह नहीं हुआ तो विश्वविद्यालय का मुख्य गेट बंद करने की चेतावनी भी दी है जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
इकाई मंत्री इंदीवर ने कहा की इस बेतहाशा फ़ीस वृद्धि से छात्रों के बीच प्रशासन को लेकर भयंकर आक्रोश है।
पीएचडी के छात्र आराध्य ने कहा की अब तक सीयू में यूजी के के कोर्स अबतक पंदरह हजार में हो जाते थे वहीं अब इसके लिए आने वाले छात्रों को तीस से चालीस हजार रुपये देंगे होंगे, ठीक ऐसे हीं पीजी और पीएचडी में अब चार गुना से आठ गुना तक फ़ीस बढ़ा दी गयी है।
महानगर मंत्री जितेंद्र साहू ने कहा की जितना विश्वविद्यालय प्रशासन आज छात्रों के आवाज़ को दबाने के लिए मेहनत कर रही है अगर इसका दस प्रतिशत भी छात्र हित में काम करती तो आज एबीवीपी को यहाँ धरना देने की जरूरत नहीं पड़ती।
कोनि भाग संयोजक अविरल सिंह ठाकुर ने कहा की यह छत्तीसगढ़ का एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय है यदि यहाँ की फ़ीस को इतना बढ़ा दिया जायेगा तो यहाँ का गरीब और जनजाति समाज के बच्चे कहां पढ़ने जायेंगे।
मौके पर बिलासपुर विभाग संयोजक आयुष तिवारी शुभम पाठक,राशि त्रिवेदी, हेमांशु कौशिक,प्रखर साहू, अविनाश, ऐनी रोज, सक्षम सहित सेंकड़ों के संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।