January 9, 2022
ABVP GGU इकाई ने बाटें सेनेटरी नैपकिन, महावारी के संबंध में किया जागरूक
बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई द्वारा ऋतुमति अभियान के अंतर्गत बिलासपुर के बिरकोना गांव में महिलाओं के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया । इस अभियान के तहत गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष सुश्री आकृति ताम्रकार जी ने महावारी के दौरान होने वाले दिक्कत और उसके द्वारा होने वाली बीमारियों के बारे में गांव के महिलाओं को जानकारी दी तथा नैपकिन के प्रयोग से होने वाले फायदे बताए, उन्होंने कहा कि आज का ऋतुमति अभियान बेहद संतोषजनक रहा, हमने जितनी भी महिलाओं व बहनों को जानकारी देकर जागरूक किया , उन सभी महिलाओं ने हमारा धन्यवाद दिया । सभी का कहना था कि हमें जानकारी की कमी थी और साथ ही पैड खरीदने हेतु काफी पैसे लगते हैं, अतः हमें उन दिनों में बहुत तकलीफ होती है। ग्रामीण स्थानों पर कम पैसों में पैड उपलब्ध होना चाहिए, जिससे महिला वर्ग स्वस्थ रह सके।। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमन कुमार जी ने यह बताया की विश्वविद्यालय इकाई हर महीने इस कार्यक्रम के तहत अलग अलग गांवों में जाकर महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन के फायदे बताए जाएंगे साथ ही सेनेटरी नेपकिन का मुफ्त वितरण किया जाएगा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खुशी, एनी, प्रियंका, नेहा, प्रतीक्षा,लिजा, रचना , मैथिली उपस्थित रही।