November 7, 2022
एबीवीपी ने रिवर व्यू में चलाया स्वच्छता अभियान
बिलासपुर. ABVP महानगर व GGU के कार्यकर्ताओं के द्वारा SFD के अंतर्गत आज सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत रिवर व्यू के आस पास फैले कचड़े को उठाकर नदी के किनारों को स्वच्छ किया गया। स्वच्छता अभियान के पश्चात SFD के टीम के द्वारा वहाँ उपस्थित लोगों से कम से कम कचड़ा करने व कुड़े कचड़े की यहाँ वहाँ फेंकने के बजाय कुड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित किया गया।मौके पर SFD की राष्ट्रीय सह संयोजिका दीदी मंगला टेकाम जी व प्रांत संयोजक शुभम पाठक जी उपस्थित रहे, मंगला टेकाम जी ने बताया की SFD ने पूर्व में कई बड़े अभियान चलाये हैं जैसे नर्मदा बचाओ अभियान,एक करोड़ वृक्षारोपण,वृहत स्वच्छता अभियान।शुभम जी ने बताया की जैसा की हम सभी जानते हैं की बिलासपुर को तालाबों के शहर के नाम से जाना जाता है परंतु साल दर साल तालाबों को नष्ट करके अवैध तरीके से वहाँ भवनों का निर्माण कर दिया जाता था।इसलिए ABVP छत्तीसगढ़ की टीम के द्वारा ऐसे विषम परिस्थिति से पर्यावरण को बचाने के लिए वर्ष 2015-16 में तालाब खोजो और तालाब बचाओ अभियान की शुरुआत की गयी। स्वच्छता अभियान मे महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक व सह मंत्री जितेंद्र साहू जी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष दुष्यंत साहू व मंत्री इंदीवर जी उपस्थित रहे। स्वच्छता अभियान को सफ़ल बनाने में अमन, योगेश्वर, जितेंद्र पटेल, इत्यादि का सहयोग रहा।