May 18, 2021
प्रवासी मजदूरों को अभाविप के लोग बांट रहे भोजन
बिलासपुर. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर एक छोटी से पहल लेकर कुछ जरूरतमंद व्यक्तियों एव जो दूरदराज से आए प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन का वितरण किया किया गया।एवं महामारी के इस परिस्थिति में लोगो को भोजन के लिए असुविधा हो रही है । जिसके लिए विद्यार्थी परिषद हर तरह से लगातार मदद कर रही है। चाहे वो बेजुबान जानवरो या फिर गरीब परिवार के लोग समाज में सभी को एक मानकर सेवा भावना से कार्य करना चाहिए। जिससे कोई भूखा नही सोएगा। इसलिए आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सुखा राशन गरीब परिवार को दिया गया।अभाविप महानगर मंत्री आयुष तिवारी ने बताया कि यह सेवा कार्य निरंतर लगातार जारी रहेगा। इसमें शिवा पांडे अनुराग यादव उपस्थित रहे।