May 14, 2023
खराब परिणाम को लेकर अभाविप ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद UTD के छात्र छात्राओं के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को मुख्य सेमेस्टर परीक्षा के आये खराब रिजल्ट की पुन: जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा, विदित हो कि कुछ समय पहले विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग UTD के यूजी और पीजी सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न हुई थी। जिसका परिणाम अब जारी होना प्रारंभ हो गया है इसी क्रम में B.Com 1st semester UTD के छात्र छात्राओं का रिजल्ट जारी हुआ ।परंतु इसमें आधे से कहीं अधिक छात्र-छात्राएं अन्नुतीर्ण हुए है एवं छात्र छात्राओं को पूरा भरोसा है कि उनके परीक्षा परिणाम और सकारात्मक आ सकते हैं, इसी मांग को लेकर उन्होंने ABVP पदाधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों के समक्ष छात्रों ने गुहार लगाई और कॉपियों के दोबारा जांच करने की मांग की ।जिस पर छात्र-छात्राओं के दबाव को देखते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक तरुणधर दीवान ने आश्वस्त किया कि छात्र छात्राओं के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और छात्रों के हित में जल्द निर्णय लिया जाएगा, ज्ञापन सौंपने के दौरान विशेषत: एबीवीपी बिलासपुर विभाग संयोजक आयुष तिवारी , विश्वविद्यालय प्रमुख संस्कार चौबे, विश्वविद्यालय अध्यक्ष घनश्याम साहू, मयंक आर्यन,आयुष,त्रिशाल,रुद्राक्ष, मधु ,खुशी , आरती,सौम्या, सौम्या,अभिनव ,दिव्यांक आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।