इस ट्रिक से बिना बिजली के चलेंगे AC-कूलर

भारत में जलती और चुभती गर्मी पड़ने लगी है. इस तपती गर्मी में AC-कूलर ही राहत दे पाते हैं. लेकिन इसी सीजन में सबसे ज्यादा टेंशन होती है बिजली जाने की. बिजली जाते ही पंखे, कूलर और AC बंद हो जाते हैं. फिर तो पसीने के साथ ही वक्त गुजरता है. बचने के लिए लोग इंवर्टर और जनरेटर खरीदते हैं. लेकिन ज्यादा बिजली जाने से इंवर्टर चार्ज नहीं हो पाता है और जनरेटर ज्यादा तेल पीता है. मार्केट में ऐसा जेनरेटर आ गया है जिसे आप घर में कहीं पर भी रख सकते हैं साथ ही साथ इसे एक जगह से उठाकर दूसरी जगह पर आसानी से ले जा सकते हैं. सबसे खास बात है कि यह सोलर पावर्ड है.

SARRVAD Camping Solar Powered Generator S-150 Price In India

SARRVAD Camping Solar Powered Generator S-150 को अमेजन (Amazon) से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत भी काफी कम है. आप इस सोलर पावर्ड जनरेटर (Solar Powered Generator) को मात्र 16 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आपका बजट कम है, तो मंथली इंस्टॉलमेंट पर भी खरीद सकते हैं. आपको महीने के सिर्फ हजार रुपये ही देने होंगे.

SARRVAD Camping Solar Powered Generator S-150 Specs

SARRVAD Camping Solar Powered Generator S-150 में आपको हाई स्पीड कैपेसिटी बैटरी पावर मिलेगी. इसकी 42000mAh की बैटरी है, जो आपके इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट को पावर देगा. यह कितने घंटे तक चल सकेगा? आसान शब्दों में जवाब देना हो, तो यह Apple के iPhone 8 मॉडल को एक बार चार्ज करने के बाद 20 बार फुल चार्ज कर सकते हैं. यह सिर्फ फोन, टैबलेट, लैपटॉप, रेडियो, पंखे, टीवी ही नहीं बल्कि बड़े एप्लायंसेस भी चलाएगा.

SARRVAD Camping Solar Powered Generator S-150 Features

यह एक सोलर पावर जनरेटर है. यानी इसे धूप से चार्ज किया जा सकता है. इसके साथ-साथ जनरेटर में 2 वोट की एक अल्ट्रा ब्राइट एलईडी भी मिलती है, जिससे जरिए आप इसको अंधेरे में भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!