एसीबी ने नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया
फौती रिकॉर्ड दर्ज करने 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की
बिलासपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए नायब तहसीदार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 50 हजार रुपए बरामद किया गया है। आरोपी नायब ने फौती रिकार्ड दर्ज करने के एवज में 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की थी।
एसीबी के डीएसपी एसीबी ने बताया कि 30 अक्टूबर को सीपत तहसील के ग्राम बिटकुला निवासी किसान प्रवीण पाटनवार ने शिकायत की थी। इसमें उसने बताया कि उसकी माता का देहांत हो चुका है। उसकी मां के नाम पर ग्राम बिटकुला में करीब 21 एकड़ कृषि जमीन है, जिसमें फौती दर्ज कर जमीन के रिकॉर्ड में उसका और उसके अन्य भाई बहन का नाम दर्ज करने के लिए वह नायब तहसीलदार सीपत देश कुमार कुर्रे से मिला। इस कार्य के लिए नायब तहसीलदार कुर्रे ने एक लाख 50 हजर रुपए की डिमांड की।
0000 बॉक्स
1 लाख 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ
नायब तहसीलदार के पैसे की डिमांड करने पर किसान प्रवीण पाटनवार ने उसे रंगे हाथों पकड़वाने की योजना बनाई। सौदा तय करने के बाद पैसा न देकर उसने मामले की शिकायत कर दी। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया, जो सही पाई गई। इस बीच उसने सत्यापन के दौरान दोबारा सौदा तय किया और नायब तहसीलदार से बातचीत की। तब नायब तहसीलदार ने एक लाख 20 हजार रुपए में काम करने की सहमति जताई।


