June 27, 2024

रिश्वत लेते आरआई संतोष देवांगन को एसीबी रंगे हाथों पकड़ा

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। रिश्वतखोरी के लिए बदनाम हो चुके बिलासपुर तहसील कार्यालय में आज एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए रिश्वत ले रहे आरआई संतोष देवांगन को रंगे हाथों पकड़ा । काम करने के एवज में आरआई देवांगन द्वारा प्रार्थी से पैसे की मांग की थी। प्रार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी के अधिकारियों से भी की गई। 17 मई को दोपहर करीब डेढ़ बजे एसीबी की टीम ने लोकसेवा केन्द्र के स्थित आफिस में दबिश दी जहां आरआई देवागंन को दबोच लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरआई द्वारा करीब एक लाख रूपए की मांग की थी। एसीबी द्वारा की गई छापामार कार्रवाई से पूरे तहसील में हडकंप मच गया। भारी संख्या में मीडिया कर्मी और आम लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। शाम साढ़े पांच तक टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई। बाद में टीम आरआई देवांगन को हिरासत में लेकर चले गई। इस मामले में शिकायत किसने की है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्कूल खुलने के पहले मरम्मत कामों को करें पूर्ण : कलेक्टर
Next post राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नाम बदलना भाजपा की घटिया राजनीति – दीपक बैज
error: Content is protected !!