June 18, 2024

एसीसी सीमेंट फैक्ट्री का मामला: आयोजित जनसुनवाई को लेकर ग्रामीणों में दो फाड़

https://youtu.be/w5hHGxcjzBs

अलग अलग गांवों के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम गोदाडीह और लोहर्सी में मेसर्स एसीसी लिमिटेड की प्रस्तावित एकीकृत सीमेंट परियोजना की पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु जनसुनवाई 18 जून 2024 को तय की गई है। इस प्रस्तावित जनसुनवाई का विरोध करने वाले ग्रामीण ही अब अलग थलग हो गये। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जनसुनवाई होनी चाहिए तो कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पर्यावरण, नदी तालाबों के साथ जनजीवन प्रभावित होगा। दो अलग अलग समूह बनाकर ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया है। जनसुनवाई का विरोध करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि जो लोग जनसुनवाई के पक्ष में हैं वे लोग बहकावे में आकर ऐसा कर रहे हैं। कारण चाहे जो भी हो पर्यावरण नियमावली का पालन करते हुए जन समर्थन से जन सुनवाई में निर्णय लिया जाना चाहिए। ताकि पेड़ों की कटाई नदी तालाबों का अस्तित्व व ग्रामीण जन जीवन को सुविधा मिल सके। ज्ञापन में कहा गया है कि इस जनसुनवाई से सम्बंधित कोई भी विधिवत सूचना प्रभावित ग्रामवासियों को नहीं दी गई है और न ही ग्रामसभा से कोई परामर्श किया गया है। जनसुनवाई परियोजना स्थल पर ही की जानी चाहिए ताकि प्रभावित लोग आसानी से जनसुनवाई स्थल तक पहुँच कर अपनी बात और सुझाव रख सकें । आयोजित जनसुनवाई परियोजना स्थल से 7 किलोमीटर दूर आयोजित की जा रही है जहाँ परियोजना से सीधे प्रभावित ग्रामीणों का पहुंचना आसान नही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अजा – जजा के ड्रॉप आउट विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग- मेडिकल की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा
Next post कलेक्टर ने ग्रामीण अस्पताल व सोसायटी का किया औचक निरीक्षण
error: Content is protected !!