November 23, 2024

हादसा नहीं हत्या: Taliban ने Danish Siddiqui को जिंदा पकड़ा, जब पता चला भारतीय है तो गोलियों से भून डाला


वॉशिंगटन. पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Pulitzer Prize-Winning Photo Journalist Danish Siddiqui) की अफगानिस्तान में सुनियोजित तरीके से हत्या की गई थी. तालिबान (Taliban) ने जानबूझकर उन्हें मौत के घाट उतारा था. यह सनसनीखेज खुलासा एक अमेरिकी मैगजीन (American Magazine) ने किया है. मैगजीन ने अपनी  रिपोर्ट में बताया है कि दानिश सिद्दीकी की मौत अफगानिस्तान (Afghanistan) में किसी गोलीबारी में फंसकर नहीं हुई थी. तालिबान ने मामूली रूप से घायल दानिश को एक स्थानीय मस्जिद पर हमला कर पकड़ा था और भारतीय के रूप में उनकी पहचान होने के बाद भी क्रूरता से हत्या कर दी थी.

War को कर रहे थे Cover

अमेरिकी मैगजीन ‘वॉशिंगटन एक्जामिनर’ (Washington Examiner) ने गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया है कि दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui)  की कंधार शहर के स्पिन बोल्डक जिले में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच संघर्ष को कवर करते समय मौत हुई थी. उस समय वे अफगान नेशनल आर्मी टीम के साथ स्पिन बोल्डक क्षेत्र की यात्रा पर थे. वह पाकिस्तान के साथ लगी सीमा क्रॉसिंग पर नियंत्रण के लिए अफगान बलों और तालिबान के बीच चल रही जंग को कवर करना चाहते थे.

Siddiqui ने मस्जिद में ली थी शरण

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस दौरान अफगान नेशनल आर्मी के काफिले पर हुए हमले के कारण सिद्दीकी को छर्रे लगे और वह अपनी टीम के साथ एक स्थानीय मस्जिद में गए, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. हालांकि, जैसे ही यह खबर फैली कि एक पत्रकार मस्जिद में है तालिबान ने हमला कर दिया. स्थानीय जांच से पता चला है कि तालिबान ने सिद्दीकी की मौजूदगी को ध्यान रखते हुए ही मस्जिद पर हमला किया था.

तस्वीरों में सामने आया सच 

रिपोर्ट में कहा गया कि सिद्दीकी उस वक्त जिंदा थे जब तालिबान ने उन्हें पकड़ा. तालिबान ने सिद्दीकी की पहचान की और फिर उन्हें और उनके साथ के लोगों को भी मार डाला.  अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट में सीनियर फैलो माइकल रूबीन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि व्यापक रूप से प्रसारित एक तस्वीर में सिद्दीकी के चेहरे को पहचानने योग्य दिखाया गया है. हालांकि, मैंने भारत सरकार के एक सूत्र द्वारा मुझे प्रदान की गई अन्य तस्वीरों और सिद्दीकी के शव के वीडियो की समीक्षा की, जिसमें दिखा कि तालिबान ने सिद्दीकी के सिर पर हमला किया और फिर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया.

Taliban करता रहा है इनकार

US Magazine की रिपोर्ट में कहा गया कि तालिबान का हमला करने, सिद्दीकी को मारने और फिर उनके शव को क्षत-विक्षत करने का निर्णय दर्शाता है कि वे युद्ध के नियमों या वैश्विक संधियों का सम्मान नहीं करता. गौरतलब है कि सिद्दीकी का शव 18 जुलाई की शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर लाया गया और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया था. इससे पहले, तालिबान ने कई बार दानिश सिद्दीकी की हत्या करने से इनकार किया है. हालांकि, इस रिपोर्ट पर उसकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Health Department के कर्मचारी की आशिक मिजाजी चर्चा में, महिला को Message भेज पूछा, ‘आपका नंबर सेव कर लूं’
Next post स्मिता पांडे बनीं विप्र परशुराम शक्ति महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष
error: Content is protected !!