December 26, 2023
लेखा समाधान बैठक 29 को
बिलासपुर. विधानसभा चुनाव-2023 लड़ चुके प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय संबंधी लेखा समाधान के लिए 29 दिसम्बर को जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। कोटा एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए बैठक का समय दोपहर 12 से 1 बजे तक, बिल्हा एवं बिलासपुर विधानसभा के लिए दोपहर 1.15 से 2.15 तक, बेलतरा एवं मस्तूरी विधानसभा के लिए दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में प्रत्याशियों को स्वयं अथवा उनके एजेंटों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा है। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी को निर्वाचन परिणाम की घोषणा के 30 दिन के भीतर अपने निर्वाचन व्यय लेखा बिना प्रक्रियात्मक त्रुटि के जिला निर्वाचन अधिकारी के पास दाखिल करना होता है।