आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. थाना सरकंडा के मोपका में बीति दरमियानी रात मृतिका संजू साहू पति संजु उम्र- 27 वर्ष साकिन मोपका ने मिट्टी तेल डाल कर आग लगाकर आत्म हत्या करने कर लिया था, सूचना पर सरकंडा पुलिस द्वारा तत्काल मर्ग इंटीमेशन कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही किया. इस दौरान गवाहों का कथन एवं घटना स्थल अवलोकन पर मृतिका श्रीमति संजू साहू के साथ अखिलेश यादव का पिछले 06 माह से अवैध संबंध था. जो मृतिका के घर आना जाना करते रहता था एवं दोनों के बीच चरित्र शंका को लेकर हमेशा लडाई झगडा होता था. जिससे मृतिका काफी परेशान रहती थी. दिनाक 27/10/2021 के रात्रि करीब 01:00 बजे अखिलेश यादव मृतिका के घर जाकर मृतिका के चरित्र शंका को लेकर लडाई झगडा करने लगा एवं मृतिका को, “तुझे मरना है तो मर जा बोलकर चला गया” जो मृतिका श्रीमति संजू साहू, अखिलेश यादव के प्रताडना से तंग आकर घर में रखे मिट्टी तेल को अपने ऊपर डालकर माचिस से आग लगा लिया. जिससे मृतिका के शरीर के काफी ज्यादा हिस्सा जलने से आहत होकर सिम्स अस्पताल बिलासपुर में ईलाज के दौरान दिनांक 27/10/2021 को सुबह 05:30 बजे मृत्यु हो गयी। मर्ग जांच पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर आरोपी के खिलाफ अपराध सदर धारा 306 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा के द्वारा रात्रि से ही पुलिस सहायता केंद्र मोपका से उप निरीक्षक मनोज पटेल के हमराह टीम बनाकर आरोपी अखिलेश यादव पिता अर्जुन यादव उम्र- 27 वर्ष हाल मुकाम मोपका चौक राहुल ढाबा के पीछे थाना सरकंडा को गिरफ्तार किया गया।
नाम गिरफ्तार आरोपी 1.अखिलेश यादव पिता अर्जुन यादव उम्र- 27 वर्ष हाल मुकाम मोपका चौक राहुल ढाबा के पीछे थाना सरकंडा संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना सरकंडा ,उपनिरीक्षक मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, आरक्षक अरविंद अनन्त, रमेश देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिका रहीl