पुरानी रंजिश एवं धान बोये खेत मे ट्रैक्टर नहीं ले जाने की बात को लेकर रापा से हत्या करने की नीयत से प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर.  मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदक रामनारायण यादव पिता जगदीश यादव उम्र 37 साल पता ग्राम गतौरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग. दिनांक 10.07.2025 को घटना स्थल नवातालाब के पास स्थित कुलेश्वर विश्वकर्मा के खेत में धान बोने गया था वहां पर तब उसका मंझला चाचा आरोपी बद्री यादव ने वहां पर सुबह 09.00 बजे आकर देखा और चला गया था फिर कुछ देर बाद दोबारा 11.00 बजे आया और पुराने रंजिश एवं धान बोने के लिए ट्रैक्टर को खेत से नही ले जाने की बात को लेकर प्रार्थी को आरोपी बद्रीयादव पिता धनाउराम यादव उम्र 55 के द्वारा तुम अपने खेत से ट्रैक्टर को जाने नही दे रहा है और ट्रेक्टर वाले को मना कर रहा है कहकर गुस्से में आकर प्रार्थी को मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते जान से मारने की धमकी दिया और हत्या करने की नियत से पीछे से आकर रापा से प्रार्थी के सिर में प्राण घातक वार कर दिया और पेट से पसली एवं दाहिने कंधा को रापा बेठ से मारा है प्रार्थी के रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध विवेचना कार्यवाही मे लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  रजनेश सिंह (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक (मस्तुरी)  एल.सी मोहले के दिशा निर्देश पर विवेचना के दौरान आरोपी बद्री यादव पिता धनउ राम यादव उम्र 55 साल निवासी गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर को उसके घर में दबिश देकर पकड़ा गया तथा घटना में प्रयुक्त एक रांपा को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी दिनांक घटना को अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को आज दिनाकं 11.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशचन्द्र टाण्डेकर, उनि सुजान जगत, आरक्षक राकेश भारद्वाज का विशेष योगदान रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!