फेसबुक पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व सहयोगी के खिलाफ आरोपी फेसबुक पर करता था भड़काऊ टिप्पणी, आरोपी धमतरी भाखरा से गिरफ्तार मामले का संक्षिप्त विवरण प्रार्थी संदीप दुबे ओम जॉन शुभम विहार के द्वारा लिखित आवेदन दिया कि फेसबुक आईडी से टीकू साहू के फेसबुक अकाउंट से काँग्रेस के वरिष्ट नेता के खिलाफ  अनर्गल बातें की टिप्पणी कर फ़ेसबुक पर पोस्ट करता हैl जिस पर थाना सिविल लाइन में अपराध दर्ज कर विवेचना लिया गयाl प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप के निर्देश, एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंजू लता बाज से दिशा निर्देश  पर थाना प्रभारी सनिप रात्रे को आरोपियों को पता चला हेतू निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर आरोपी टिंकू साहू के फेसबुक अकाउंट को बारीकी से जांच करने पर पाया गयाl कि उक्त व्यक्ति टिंकू साहू उर्फ टिकेश्वर साहू निवासी भाखड़ा जिला धमतरी का रहने वाला है जिसको पता तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के  निर्देश पर टीम तैयार कर सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह प्रधान, आरक्षक निर्मल सिंह, आरक्षक विकास यादव को रवाना किया गयाl जो टीम द्वारा आरोपी टीकू उर्फ टिकेश्वर साहू उम्र40 वर्ष भाखरा जिला धमतरी को उसके निवास पर जाकर पकड़ा गया lजिसे प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को विधिवत जप्त किया गया  ।आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान  थाना प्रभारी निरीक्षक  शनिप रात्रे उप निरीक्षक ओपी सिंह सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह आरक्षक विकास यादव का विशेष योगदान रहाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!