पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. गिरफ्तार आरोपी-1. ननकीराम सोनवानी उर्फ कोंदा पिता मनीराम सोनवानी उम्र 27 साल निवासी पत्थरखान भाठा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग02. राजेश कुमार सोनवानी पिता बुधराम सोनवानी उम्र 23 साल निवासी डोडकी भाठा ओडिया पारा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग03. कमला बाई सोनवानी पति मनीराम सोनवानी उम्र 55 साल निवासी पत्थरखान भाठा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 12.11.2021 को शाम 6.00 बजे जमीन विवाद की सूचना पर ग्राम पत्थरखान भाठा में पुलिस बल गये हुये थेl जहां पर दीपक सोनी एवं ननकी सोनवानी, राजेश कुमार सोनवानी, कमला बाई के द्वारा आपस में जमीन बिक्री को लेकर वाद विवाद एवं गाली गलौच हो रहे थेl इसी दौरान सूचना पर पुलिस बल द्वारा घटना स्थल में पहूंचकर दोनो पक्षो को समझाईस दी जा रही थीl जिससे आवेस में आकर ननकी सोनवानी, राजेश कुमार सोनवानी, कमला बाई के द्वारा पुलिस बल को गंदी गंदी अश्लील गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थेl एवं इसी बीच ननकी सोनवानी ने अपने पास रखे टंगिया से  पुलिस बल आरक्षक राजकुमार पाटले को जान से मारने की नीयत से सिर में मारा जिससे उसके सिर में गम्भीर चोंट लगाl और कोटवार कमल जोगी के हाथ में भी चोंट लगा प्रार्थी आरक्षक के रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 287/2021 धारा 186,294,506,353,307,323,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाl आरोपीयो की पता साजी हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर के निर्देेश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण, नगर पुलिस अधीक्षक  चकरभाठा के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर सूचना पर जाकर तत्परता से आरोपीयों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया हैl आरोपी ननकीराम सोनवनी के कब्जे से टंगीया को जप्त किया गया lऔर तीनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यावाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, उप निरीक्षक रामचंद्र साहू, स0उ0नि0 गुलाब पटेल, प्र आर चोलाराम पटेल, धारा सिंह मरावी, आरक्षक रूपलाल चंद्रा, दिनेश कुमार पटेल, रंजीत खलखो, महिला आरक्षक बिंदा अवस्थी का विशेष योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!