January 7, 2022
नाबालिग लड़की से शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया दिनांक 29/12/2021 को थाना सिरगिट्टी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक लड़की स्कूल जा रही हूं कह कर घर से निकली थी घर वापस नहीं आने पर,आसपास एवम रिश्तेदारों से पता करने पर पता नहीं चला संदेह पर कि कोई अज्ञात व्यक्ति अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया है lप्रार्थीया की रिपोर्ट पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया विवेचना दौरान दिनांक 5 /01/2022 को प्रार्थीया की पुत्री अपने परिजनों के साथ थाना सिरगिट्टी उपस्थित आकर बताई की विशाल यादव नाम का लड़का बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया है lथाना प्रभारी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर एवं श्अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहिल साहू के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को सकुनत के पास से जो अन्यत्र भाग जाने की फिराक में था हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया lउक्त करवाई में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, सहायक उपनिरीक्षक डीके बेहरा, आरक्षक तारकेश्वर मिश्रा , बृज साहू एवं छोटेलाल पटेल ,महिला आरक्षक प्रीति शर्मा की अहम भूमिका रही।