November 5, 2021
शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
बिलासपुर. विवरण मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.10.2021 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायाl कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारीयों को अवगत कराते हुये वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं अनुविभागीय अधिकारी चकरभाठा गरीमा द्विवेदी को अवगत कराया गया एवं दिये गये निर्देश पर टीम बनाकर पता तलाश किया जा रहा थाl कि तकनीकी सहायता से अपहृता बालिका का नंबर पता कर जानकारी लेने पर बालिका का पुणे महाराष्ट्र में होने की बात पता चलीl जिसके आधार पर लगातार पतासाजी कर बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। अपहृता बालिका का कथन कराए जाने पर अपहृता द्वारा बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करना बताये जाने से आरोपी कन्हैया केवट पिता आशाराम केवट उम्र 18 वर्ष 08 माह ग्राम चिचिरदा थाना चकरभाठा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।