September 24, 2021
40 लीटर अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. कोटा पुलिस द्वारा लगातार नशे के कारोबारियों की विरुद्ध की जा रही है कारवाही मामले का विवरण इस प्रकार है की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमान एसडीओपी कोटा के विशेष मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश चंद्रा के नेतृत्व पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ व्यक्ति ग्राम लमकेना में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु बना रहे हैं सूचना पर कोटा पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों
1. नरेश दिवाकर पिता मालिकराम उम्र 32 साल
2. संदीप कुमार पांडे पिता धर्मदास उम्र 27 साल
3.राजेश मिरी पिता अमृत प्रसाद उम्र 19 साल सभी निवासी शांतिपुर धूमा थाना तखतपुर के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4000/-₹ सयुंक्त रूप से असरोपियो के कब्जे से जप्त किया गया है तथा आरोपीयो के विरुद्ध धारा 34 (1) क 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश चन्द्रा स उ नि ओंकार बंजारे, प्र आर 424 अंतराम आरक्षक 1109 मिथलेश आर.1309 गोविंदा जायसवाल ,आर 1305 चंदन मानिकपुरी , का विशेष भूमिका रहा।
2. संदीप कुमार पांडे पिता धर्मदास उम्र 27 साल
3.राजेश मिरी पिता अमृत प्रसाद उम्र 19 साल सभी निवासी शांतिपुर धूमा थाना तखतपुर के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4000/-₹ सयुंक्त रूप से असरोपियो के कब्जे से जप्त किया गया है तथा आरोपीयो के विरुद्ध धारा 34 (1) क 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश चन्द्रा स उ नि ओंकार बंजारे, प्र आर 424 अंतराम आरक्षक 1109 मिथलेश आर.1309 गोविंदा जायसवाल ,आर 1305 चंदन मानिकपुरी , का विशेष भूमिका रहा।