May 27, 2022
समर्सिबल पंप, पाइप, पैनल बोर्ड चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. आरोपी से एक नग समर्सिबल पंप, 8 नग प्लास्टिक कॉलम पाइप ,एवं एक पैनल बोर्ड व घटना में प्रयुक्त रॉड किया गया जप्तl पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा आवश्यक निर्देशन दिया गया, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राम परमेश्वर राजपूत पिता रामफल राजपूत उम्र 26 साल निवासी आरटीओ ऑफिस के सामने लगरा के कब्जे से समस्त चोरी गई मसरुका बरामद कर जप्त किया गया है जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता हैlउपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरकंडा हरीश कुमार टोंडे, उप निरीक्षक मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक 559 अरुण मिश्रा आरक्षक 1057 संतोष राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रहीl