ATM में चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. एटीएम में चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की हुई पहचान एटीएम मशीन का लाकर , केश शटर,एटीएम में लगा कैमरा को तोड़ फोड़ कर एटीएम मशीन से रकम निकालने का प्रयास किया गया । कोटा पुलिस ने बताया कि  प्रार्थी सुशील रावत साकिन पटैता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28-29.08.2022 के दरमियानी रात गोबरीपाठ में स्थित हीटैची कंपनी के एटीएम मे तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया है। रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पता तलाश की गई। मामले में उक्त आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान होने पर पूछताछ किया गया। उक्त आरोपियों द्वारा जुर्म अपराध स्वीकार करने पर ATM में तोड़फोड़ करने के औजार एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकल को जप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर , एवं विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध कर विधिवत‌् कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी 
1.विजय पटेल पिता संगम पटेल उम्र 21 साल साकिन डोंगरीपारा कोटा,2.अब्दुल रजा पिता अब्दुल सुमान उम्र 20 साल साकिन फिरंगी पारा कोटा,3. अशरुद्दीन खान पिता नसरुद्दीन खान उम्र 18 साल 4 माह डोंगरीपारा कोटा,4. दिलशाद खान पिता इस्माइल खान उम्र 19 साल मुन्नी गली कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)5. विधि से संघर्षरत बालक।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!