नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक  के द्वारा मादक पदार्थ व नशीली दवा विक्रेताओं के विरूध्द कार्यवाही किये जाने तथा अवैध मादक पदार्थ विक्री पर प्रभावी रूप अंकुूश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्राप्त निर्देशानुसार एसीसीयू टीम प्रभारी  हरविन्दर सिंह के मार्गदर्शन में नशीली दवा विक्रेताओ तथा अन्य मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आदतन नशीली दवा विक्रेता प्रदीप गोड़ पिता रघुमणी गोंड़ उम्र 32 साल नि0 आवास पारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पकड़कर कार्यवाही की गई। आरेापी के कब्जे से नशीली दवा  210 नग एल्प्राजोलम टेबलेट, बुप्रेनार्फीन 100 एम्पूल, फेमीनाईन 100 वायल को जप्त किया गया। आरोपी के विरूध्द थाना सिरगिट्टी द्वारा धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी सागर पाठक तथा एसीसीयू टीम से उनि0 प्रसाद सिन्हा, स उ नि अशोक चौरासिया, प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत आर0 बलबीर सिंह, दीपक उपाध्याय, सरफराज खान, विवेक राय, सत्या पाटले की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!