July 2, 2022
तांबा तार केबल चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाए, चोरी के माल खपाने ग्राहक की कर रहे थे तलाश
बिलासपुर. अवैध तांबा तार केबल चोरी करने वालों पर हिर्री पुलिस की कार्यवाही चोरी के माल को बिकी करने ग्राहक तलाश करते गिरफ्तार।18 कि.ग्रा. तांबा तार केबल कीमती 8000/-रूपये का एवं एक मो.सा. स्प्लेण्डर कीमती 20000/- रूपये जुमला कीमती 28000 /- रूपये जप्त किया गया। 4 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। दिनांक 02.07.2022 को पेट्रोलिंग के दौरान बोडसरा तालाब के पास 4 लड़के एक बोरी में सामान रखे हुए मिला बोरी चेक करने पर तांबा तार मिला पूछने पर बताये कि बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे थे। जिसे थाना लाकर पूछताछ किया गया तो अपना नाम 1 हरीश यादव, 02 माविया अहमद, 03 अतुल गिरी गोस्वमी, 4. कृष्णा वर्मा, सभी साकिनान व थाना सरगाव जिला मुंगेली छ.ग. का रहने वाला बताये तथा तांबा तार के संबंध में पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरंडम कथन लिया गया। जो उक्त चारो व्यक्ति द्वारा अपने कथन में बताये की सरगाव शराब भटठी के पीछे चुना भट्ठी से दिनांक 02.07. 2022 के रात्रि करीबन 03:00 बजे तांबा तार केबल बिजली सर्विस तार को चोरी करना बताये। उक्त आरोपियों के कब्जे से 18 kg ताबा तार कीमती 8000 एवं मोटर सायकल कीमती 20000,जुमला 28000 रूपये का आरोपियों के कब्जे से समक्ष गवाहन जप्त किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 41 (1-4) / 379 जा.फो. का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।