गाली गलौच व मारपीट आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.06.2025 को प्रार्थी उमेद राम साहू पिता भकला साहू उम्र 55वर्ष निवासी चिंगराजपारा सरकंडा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 30/06/25 के लगभग 10:30 बजे नगौई उरेहापारा से अपनी मोटर साइकल से वापस आ रहा था ग्राम बिजोर के पास तीन लड़के प्रहलाद यादव,सूरज साहू , लक्की यादव उसको जबरन रोके और गाली गुप्तार डंडे से मारपीट कर शराब पीने के लिए पैसे की मांग किए मारपीट में प्रार्थी के बाए हाथ में चोट सूजन आई। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध किया गया . निलेश पाण्डे थाना प्रभारी सरकंडा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर घटनाकारित करने वाले आरोपियों 1.तुषार उर्फ लक्की यादव पिता कृष्ण कुमार यादव उम्र 20वर्ष साकिन रामायण चौक बहतराई थाना सरकंडा जिला बिलासपुर 2. प्रहलाद यादव पिता बिसराम यादव उम्र 18वर्ष साकिन रामायण चौक बहतराई थाना सरकंडा 3. सूरज साहू पिता जनक राम साहू उम्र 21वर्ष रामायण चौक बहतराई चौक थाना सरकंडा को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल,डंडा को विधिवत् जप्त किया गया आरोपियो को दिनाँक 01/07/25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया हैं।