महिला से छेड़छाड़, पीछा करना और गाली गलौज धमकी देने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर. कार में चढ़ते वक़्त फ़ोटो खिंचने से मना करने पर आरोपी युवक द्वारा किया गया छेड़छाड़ गाली गलौजlमामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 3/12/2021को पीड़िता उम्र करीब40 वर्ष के द्वारा थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की अपने ड्रायवर से कार निकालने बोली और ड्रायवर जैसे ही कार गली में निकाला, मैं बैठने के लिए गली में आई उसी समय गली में कमल चौबे मेरा फ़ोटो खिंचने लगा तब मैं मना की  तो उतने में वह उल्टा पुल्टा बोलने लगा और बुरी नियत से मेरा हाथ पकड़ लिया छेड़खानी करना चालू कर दिया तो मैं हाथ को छुड़ाई तो कमल चौबे मुझे गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी दिया मैं आगे जाने लगी तब वह मेरा पीछा करने लगा, घटना को मैं अपने पति को बताई हो की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना के दौरान आरोपी कमल चौबे बर्फ कमल चतुर्वेदी उम्र 32 वर्ष शुभम विहार बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना कबूल किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!