सूने मकान से चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाए, 1 लाख के गहने जब्त

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर द्वारा चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था जो थाना सरकण्डा में प्रार्थी जय किशन निषाद निवासी आशाबन बिरकोना थाना सरकंडा बिलासपुर द्वारा दिनांक 30.10.2022 को घर से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी कुल कीमती 100000 रूपये के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर आरोपियो की लगातार पता तलाश की जा रही थी जो विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर हर्ष शर्मा पिता स्व. सुधीर शर्मा उम्र 29 साल साकिन डबरीपारा तालाब के पास थाना सरकंडा बिलासपुर को पकडकर पूछताछ किया गया जो घटना दिनांक को अपने साथी कन्हैया केंवट पिता बजरंग केवट उम्र 20 साल साकिन डबरीपारा सरकंडा थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग के साथ मिलकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी चोरी करना स्वीकार किया । तथा नगदी रकम को खर्च करना बताया आरोपियो के निशानदेही पर चोरी गये सोने चांदी के जेवर को बरामद किया गया है आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, प्र. आर. विकास सेंगर, आरक्षक विवेक राय अशफाक अली, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष I वाल्मिक, सोनू पाल का सराहनीय योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!