सिंचाई के पाईप चोरी करने वाले आरोपी को भेजा जेल

बड़वानी. न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बड़वानी जैनुल आब्दीन सा. द्वारा खेत से सिचाई के पाईप चोरी करने के आरोप मे आरोपी दिनेश पिता सातनलाल निवासी ग्राम तलून थाना बडवानी को धारा 379 भादवि के तहत भेजा जेल। अभियोजन की ओर से पैरवी सुश्री कीर्ति चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बडवानी द्वारा की गई। अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 01.03.2021 को फरियादी ने अपने खेत मे बोए, गेहू मे पानी देने के लिए जमीन पर लूज पाइप के 04 बण्डल बिछा रखे थे। जिससे वह अपनी गेहू की फसल मे पानी देता है। घटना दिनांक को वह अपने खेत पर करीब 10ः30 बजे गया तो उसने देखा कि गांव का दिनेश पिता सातनलाल उसके खेत से सिर पर एक बोरी उठाकर ले जा रहा था, जिसको फरियादी व मुकेश ने रोका और पूछा कि क्या ले जा रहा है। तब आरोपी कुछ नही बोला उसके बोरे को खोल कर देखा तो उसमे लुज पाईप का एक बण्डल और दो पी.बी.सी बैण्ड झोले मे रखे मिले फिर फरियादी ने खेत पर जाकर अपने पाईपो को जाकर चेक किया तो उसमे से एक बण्डल पाइप व दो बैण्ड नही मिले । आरोपी को पकडकर फरियादी ने पुलिस थाना बडवानी पर आकर उसकी रिपोर्ट दर्ज कारायी । रिर्पाेट पर से थाना बडवानी द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गयां।