एलईडी टीवी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर.  प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 07.08.2023 के रात्रि 09.00 बजें खाना खाकर सो गये थें, कि रात्रि करीबन 01.00 बजें पानी पेशाब के लिये उठी तो बाहर से दरवाजा बंद था फिर अपने लड़का गोल्डन को उठाया तो लडका ने किराया दार को फोन कर दरवाजा खोलने को बोल रहा था उसी समय प्रार्थीयां कमरा के खिड़की के दरवाजा को खोलकर देखी तो पडोसी चंदन दास घर के आंगन एवं परछी में सामानों को ढूंढ रहा था, और हाथ में पुरानी इस्तेमाली एलईडी टीवी MELBON 18 INCH कीमती 6000 रूपये को रखा हुआ था, जिसे अपने साथ घर के सामने दरवाजा को खोलकर गली कि ओर चोरी कर भाग गया। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप.पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर आरोपी चंदन दास मानिकपुरी के घर ग्राम सोंठी जाकर घेरा बंदी कर पकड कर एलईडी टीवी के संबंध में कड़ाई से पुछताछ किया गया जो चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनॉक 09.08.2023 के 12.40 बजे गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!