रेलवे का सामान चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर पोस्ट द्वारा धरे गए रेलवे चोर और रिसीवर मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में रेलवे संपत्ति की चोरी कर ने वाले तथा उसे खरीदने वालों के विरुद्ध अभियान के आदेश पर आज निरीक्षक भास्कर सोनी रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा अलग-अलग दो टीम उप निरीक्षक- ए.के. राय तथा उप निरीक्षक- संजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बनाकर रेलवे स्टेशन तथा बिलासपुर शहर में सर्च अभियान चलाया गया इस दौरान दोनों टीमों द्वारा अलग-अलग क्रमशः 1.बिलासपुर रेलवे एरिया के बीसीएन डीपो में एक युवक को, रेलवे का लोहा चोरी करके ले जाते रंगे हाथो पकडा़ गया। आरोपी युवक शशांक मार्टिन निवासी सिन्धी कालोनी, बिलासपुर के विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया तथा अपराध संख्या- 16/21 अंतर्गत धारा रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया ।