December 21, 2021
मोटर सायकल समेत चोरी का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा जिले मे बढ रहे लगातार चोरी, नकबजनी के घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी दौरान प्रार्थी सजन अग्रवाल पिता जय भगवान अग्रवाल उम्र 50 साल निवासी इंदु इमाजिका कालोनी ने दिनांक 19.12.2021 को थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 19.12.2021 को दोपहर 14ः00 बजे से 15ः30 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा लोहे का कॉलम बनाने का रिंग वजनी करीब 40 किलो कीमती 2200 रुपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है lप्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 323/2021 धारा 379 भादवि कायम कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये मामले को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी को पकडने हेतु निर्देशित किया गयाl वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे अपराध कायमी पश्चात निरीक्षक सुनील तिर्की के द्वारा प्र.आर.217 कमल फूल साहू के हमराम स्टाफ के पेट्रोलिंग वाहन से आरोपी पता तलाश हेतु रवाना हुये दौरान पेट्रोलिंग के संदेही दशरु निर्मलकर को थाना लाकर बारिकी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी किये लोहे का कॉलम बनाने का रिंग वजनी करीब 40 किलो कीमती 2200 रुपये को मरघटिया झाड मे छिपा दिया था बरामद किया गया है तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 ए.जे. 3270 को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया।