नाबालिक लडका के साथ अप्राकृति शोषण करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. प्रार्थी दिनांक 18.12.2023 को थाना आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै काम करके घर रात 10 बजे वापस आया तो इसकी पत्नी ने बतायी कि हमारा लडका गोलू गंधर्व के घर बर्थडे पार्टी मे गया था तो 8 बजे गोलू गंधर्व ने हमारे लडका के साथ टायलेट जाने के बहाने ले जाकर पाईप लाइन के आड मे गलत काम किया है तो प्रार्थी अपने बेटे से पूछा तो बताया कि गोलू गंधर्व ने मेरे साथ गलत काम किया तब आरोपी के घर जाकर उनके बड़े भाई सन्टी और मन्टी को बोला कि तुम्हारा भाई मेरे बेटे के साथ गलत काम किया है उनको समझा देना फिर गोलू गंधर्व रात करीबन 10 बजे घर पे आकर लाठी लेकर गाली गलौच किया है की प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर सूचना तत्कालआरोपी के घर रॉक दर्रीपारा में जाकर दबिश देकर आरोपी को दिनॉक 18.12.23 के 18.00 बजे, गिरफ्तार किया गया है, आरोपी को दिनॉक 19.12.2023 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक 195 उमाशंकर राठौर आर 1105 धर्मेंद सूर्यवंशी की विशेष भुमिका रही ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!