November 28, 2023
हथियार रखकर लोगो को डरा रहे आरोपी गिरप्तार
तखतपुर. मामले का विवरण इस प्रकार है कि तखतपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में लागातार पेट्रोलिंग एवं गस्त कर असामाजिक तत्वों के उपर सतत् निगरानी रखी जा रही है, जो दिनांक 27.11.2023 को तखतपुर टाउन एवम देहात भ्रमण के दौरान ग्राम चितावर मे आरोपी गणेश विरको अपने पास लोहे का धारदार चाकू लेकर घुम रहा था, तथा आम जनता में दहशत फैला रहा था, जिसे तखतपुर पुलिस द्वारा पकडकर आरोपी के पास से लोहे का चाकू जप्त किया गया। आरोपी गणेश वीरको को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।