‘अच्छा हुआ IPL टल गया’, New Zealand के इस दिग्गज क्रिकेटर की बात से हर कोई हैरान
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) के मुताबिक IPL 2021 का टलना अच्छा हुआ. रॉस टेलर का ये बयान सुनकर शायद कोई भी हैरान रह सकता है. दरअसल, रॉस टेलर का मानना है कि आईपीएल 2021 के टलने से सबसे ज्यादा फायदा टीम इंडिया को ही होगा.
IPL के टलने से क्यों है भारत को फायदा?
रॉस टेलर का कहना है कि IPL के टलने से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन (WTC) के फाइनल में फायदा होगा, क्योंकि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को इंग्लैंड की परिस्थितियों में और अधिक समय मिल गया. कोविड-19 के कारण 30 मई को समाप्त होने वाले IPL को मई के पहले सप्ताह में ही टाल दिया गया था. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का फाइनल 18 जून से साउथेम्प्टन में खेला जाएगा.
भारत को WTC फाइनल की तैयारी का मौका मिलेगा
रॉस टेलर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में आईपीएल का जल्दी खत्म होना शायद भारत के लिए थोड़ा फायदेमंद होगा. अगर आईपीएल अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक होता तो उन्हें तैयारी करने का कम वक्त मिलता, लेकिन अब उनके पास काफी समय होगा. उनके गेंदबाजों के लिए अनुकूल होने का समय बढ़ जाएगा.’
IPL को पूरा कराने में जुटी BCCI
ऐसी चर्चा थी कि बीसीसीआई ने आईपीएल को पूरा करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव करने का अनुरोध किया, जिसे इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अस्वीकार कर दिया है. टेलर से जब पूछा गया कि क्या टी20 लीगों के प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के भविष्य पर खतरा है तो उन्होंने कहा, ‘आईपीएल शायद सबसे बड़ी लीग है और जब तक दूसरे देशों के पास ऐसी शक्ति नहीं होगी तब तक वे इसे ध्यान में रखकर कार्यक्रम बनाएंगे, क्योंकि खिलाड़ी इसमें खेलना चाहते हैं.’