October 20, 2023
अध्ययन व तपस्या के बिना लक्ष्य प्राप्ति असंभव- कुलपति प्रो. चक्रवाल
बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के विधि विभाग की ऑल्टर्नेटिव डिसप्यूट रिसॉल्यूशन सेल द्वारा पहला इंटर नेगोसिएशन कॉम्पिटशन 2023 के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 17-19 अक्टूबर, 2023 (तीन दिवसीय) तक आयोजित की गई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के म कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि न्यायशास्त्र के अध्ययन से तथ्यों के साथ तर्क को स्थापित करने की क्षमता में वृद्धि होती है। जीवन में निरंतर अध्ययन और तपस्या के बिना किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर पाना संभव नहीं है। इस पेशे में निरंतर अध्ययन और अनुभव की आवश्यकता होती है।कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रारंभिक तौर पर धन की अपेक्षा योग्यता को निखारने में समय व्यतीत करना चाहिए। विद्यार्थियों को नियमित रूप से ग्रंथालय में अधिक से अधिक किताबों का अध्ययन कर संदर्भों को एकत्र करना चाहिए जो भविष्य के लिए उनके उत्थान में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर विधि विभाग की कंप्यूटर लैब का उद्घाटन भी किया। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती एवं संत गुरु घासीदास जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण किया। अतिथियों का स्वागत नन्हें पौधों से हुआ। स्वागत उद्बोधन प्रो. एस.आर. महापात्रा ने दिया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. प्रो. मनीष श्रीवास्तव, विधि विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. एम.एन. त्रिपाठी एवं विधि विभाग की डॉ. निधि संदल ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. सागर जायसवाल ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने किया।