January 9, 2022
सट्टा खाईवाल के विरुद्ध कार्यवाही
नारायणपुर. पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल के आदेशानुसार अवैध जुआ, सट्टा पर कार्यवाही हेतु आज दिनांक को थाना प्रभारी मनोज बंजारे, उप निरीक्षक पीके साहू थाना नारायणपुर हमराह स्टाफ पेट्रोलिंग पार्टी के जुर्म जरायम संदिग्धों की पता तलाश गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश सजा माफी की चेकिंग वास्ते शहर में निकले थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति माड़ीन चौक पानी टंकी के पास बरगद झाड़ के नीचे अंको का युग में लिखकर अधिक पैसा कमाने का लालच देकर पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी पर्ची लिख रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ वह दो गवाहनों के सूचना स्थल पहुंचा जहां एक व्यक्ति सट्टा पट्टी पर्ची ले रहा था जिसे पकड़ कर नाम पता पूछने पर अपना नाम देवेंद्र सेठिया पिता मूरहा राम सेठिया उम्र 27 वर्ष जाति कलार निवासी माणिन चौक नारायणपुर का रहने वाला बताया जिसके पास से सट्टा पट्टी पर्ची एवं 750 रुपये व एक पेन बरामद हुआ जिसे जप्त किया गया। उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 4 (क)जुआ एक्ट का पाए जाने से अपराध क्रमांक 05/ 2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही मैं लिया जाकर मामले में उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।