पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे छात्रों के खिलाफ एक्शन, UAPA के तहत केस दर्ज
श्रीनगर. यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पाकिस्तान को मिली जीत का जश्न मनाने वाले छात्रों के अलावा हॉस्टल वार्डन और कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं. श्रीनगर पुलिस ने SKIMS मेडिकल कॉलेज और गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) के छात्रों के खिलाफ यूएपीए (UAPA) और आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
जश्न मनाते छात्रों का वीडियो वायरल
श्रीनगर पुलिस ने छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद केस दर्ज किया है. वीडियो में SKIMS मेडिकल कॉलेज और गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) के स्टूडेंट टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली जीत का जश्न मनाते दिखे थे.
गिरफ्तारी पर जमानत मिलनी होगी मुश्किल
यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) की धाराओं में अगर किसी स्टूडेंट की गिरफ्तारी होती है तो उसे जमानत मिलनी मुश्किल हो जाएगी. इस कानून का मुख्य मकसद आतंकी गतिविधियों को रोकना होता है. इस कानून के तहत पुलिस ऐसे आतंकियों, अपराधियों या अन्य लोगों को चिह्नित करती है, जो आतंकी गतिविधियों में शामिल होते हैं.
वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली जीत
बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ यह पहली जीत है. मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए. भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 57 रन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए. पाकिस्तानी ओपनर्स ने टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 55 गेंदों में 79 और बाबार आजम (Babar Azam) ने 52 गेंदों में शानदार 68 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दे दी.