February 18, 2022
अवैध शराब के विरूद्ध अभियान में रतनपुर पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर. रतनपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक हरविंदर सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में छापामार की कार्यवाही करते हुए अवैध शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त कर 05 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-घासीपुर में संतोष कुमार मेश्राम पिता-उमेंद सिंह मेश्राम उम्र 42 साल साकिन-घासीपुर , ग्रामपरसदा में राजकुमार केशरवानी पिता-गंगाराम केशरवानी उम्र 40 साल निवासी-परसदा गढवाल पिता भागीरथी गढ़ेवाल उम्र 36 साल निवासी-परसदा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर अवैध शराब जप्त किया गया है। इसी तरह महामाया पारा रतनपुर में अवैध शराब परिवहन की सूचना पर आरोपी- किशोर पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 32 साल एवं मुकेश पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 32 साल निवासी’महामायापारा रतनपुर को घेराबंदी कर पकड़ आरोपियों के कब्जे से 10 लीटर हाथभट्ठी का बना देशी महुआ शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन बजाज पल्सर क. CG 12 AJ 1052 को जप्त कर धारा- 34(2) आबकारी एक्ट अतंर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। रतनपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी, उक्त कार्यवाही में प्र.आर. राधेलाल धुर्वे , कृष्ण कुमार यादव, सत्येन्द्र सिंह आरक्षक- रामलाल सोनवानी , दीपक मरावी, सचिन तिवारी कृष्णा मार्को , कीर्ति पैकरा, बसंत मानिकपुरी का विशेष योगदान रहा है।